टैंकर पलटते ही रिफाइंड तेल लूटने की मच गई होड़, बाल्टी भर-भरकर घर ले गए लोग

कोडरमा : कोडरमा घाटी में कच्चा रिफाइंड तेल लोड कर जा रहे एक टैंकर पलट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तेल लूटने की होड़ मच गयी. कोडरमा घाटी के नौंवा माइल के पास रिफाइंड तेल लोड एक टैंकर के पलटने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोगों ने तेल लूटने के लिए आपाधापी मचाना शुरू कर दिया. जिसे जो मिला उसे लेकर तेल लूटने की होड़ में जुट गया. कोई बाल्टी लेकर आया तो कोई प्लास्टिक के जार लेकर तो कोई घर के बर्तन लेकर तेल लूटने की जद्दोजहद करता रहा. और तो और इसमें महिलाएं पुरुषों को काफी पीछे छोड़ती हुई नजर आई.

जंगल से झाड़ियों के बीच से उतर कर महिलाओं ने तेल लूटने का भरसक प्रयास किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. तेल लूटने को लेकर कोडरमा घाटी में सड़क के बीचो-बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग तेल लूटने की होड़ में एक-दूसरे को पीछे छोड़ते नजर आए. इस कारण कोडरमा घाटी में कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट : कुमार अमित

छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारियों से 32 लाख की लूट, एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *