Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट ने शांति निकेतन बारालोंग में लगाया वाटर फिल्टर

रांची. आज आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट ने स्थानीय शांति निकेतन बारालोंग स्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक वाटर फिल्टर स्थापित किया। ट्रस्ट की प्रेसिडेंट और ट्रस्टी आशा कुजारा एवं मदन सेन कुजारा ने बताया कि आज उनके दिवंगत पुत्र आशीष कुजारा का जन्मदिन है। उन्हीं की स्मृति में इस विद्यालय में यह पहल की गई है। इस अवसर पर मिठाई और टॉफियों का भी वितरण किया गया। साथ ही, श्रीमती श्वेता एवं श्री अग्रवाल द्वारा पेंसिल बॉक्स भी वितरित किए गए।

ऐसे हुई ‘आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट’ की स्थापना

बता दें कि, आशीष कुजारा रांची के एक ऐसे होनहार युवा थे, जिन्होंने मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही कई समाजोपयोगी कार्य किए। दुर्भाग्यवश इसी उम्र में उनका असामयिक निधन हो गया, और उनके कई सपनों का समय पूर्व ही अंत हो गया। उनकी स्मृति में वर्ष 2000 में ‘आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट’ की स्थापना की गई, जो प्रतिवर्ष किसी न किसी विद्यालय के बच्चों के बीच उपयोगी सामग्री वितरित करता आ रहा है।

पिछले वर्षों में ट्रस्ट द्वारा लोधमा में एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना भी की गई थी, किंतु कोरोना काल में बच्चों की संख्या में आई कमी के कारण उसे बंद करना पड़ा। इसके बाद ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं। नेत्र ज्योति में कमी वाले बच्चों को चश्मे भी प्रदान किए गए तथा जरूरतमंदों को उपचार के लिए दवाइयां आदि भी मुहैया कराई गईं।

‘पालोना’ की संस्थापक मोनिका भी रहीं उपस्थित

इस अवसर पर आशीष कुजारा के माता-पिता श्रीमती आशा कुजारा एवं श्री मदन सेन कुजारा, स्कूल के प्राध्यापक श्री सोहन जी, अन्य शिक्षकगण, कुजारा परिवार के सदस्य संगीता कुजारा टाक, परमानंद कुजारा, शशि कुजारा, आरती वर्मा एवं ‘पालोना‘ की संस्थापक सुश्री मोनिका जी भी उपस्थित रहीं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe