Desk. एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है।
एशिया कप 2025 : पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन (45 गेंद) बनाए। आयूब ने 25 गेंद में 37 रन जोड़े। फहीम अशरफ ने तेज़ 20 (8 गेंद) की पारी खेली। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए।
एशिया कप 2025 : भारत की पारी
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 74 रन (39 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) बनाए। शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 ने रन जड़े। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई। गिल को फहीम ने आउट किया, जबकि अभिषेक को अबरार अहमद ने चलता किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले हारिस राउफ का शिकार बने। इसके बाद भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 174/4 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
Highlights