Dhanbad– डी नोबिली पब्लिक स्कूल, सिंदरी मृत पाये गये छात्र अस्मित आकाश की मां को अभी भी न्याय का इंतजार है. 23 मार्च को अस्मित आकाश विद्यालय में मरणासन्न पाया गया था. तब यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी थी. अस्मित आकाश की मां को न्याय का भरोशा दिलाया गया था, लेकिन तीन माह भी अस्मित की मां न्याय के लिए संघर्ष कर रही है. उसकी मौत किस परिस्थितियों में हुई , उसकी मौत का गुनाहगार कौन है, एक मां इसको जानना चाह रही है. लेकिन प्रशासन है कि इस मामले को दबाने में लगा है, एक मां के प्रति उसकी कोई संवेदनशीलता नहीं है.
जब तीन माह बाद भी एक मां को न्याय नहीं मिला तो वह एक बार फिर से सड़क पर उतर गयी. अस्मिता की मां का कहना है कि तीन माह के बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आखिरकार लाचार होकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रह है.
मां का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के बीच मारपीट होता दिख रही है, बीच में एक शिक्षक भी आते दिख रहे हैं. लेकिन इस फुटेज को बाद में गायब कर दिया गया. साफ है कि कुछ लोग अपराधियों को बचाने की साजिश रच रहे हैं.

