बड़कागांव. इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ बड़कागांव प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इसके साथ ही लोगों से इंडिया ब्लॉक के पक्ष में समर्थन मांगा और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में नए दृष्टिकोण के साथ विकास की गति को निरंतर जारी रखने और उसमें तीव्रता लाने की बात कही।
Highlights
अम्बा प्रसाद ने कई गांवों का किया दौरा
इस दौरान उन्होंने सरकार की चल रही योजनाओं को जारी रखने और जन-जन तक उसका लाभ पहुंचाने के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा। साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम की मिसाल को जारी रखते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में सभी से समर्थन की अपील की।
इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया। इसमें समाचार लिखे जाने तक चंदौल, पुंदौल, मरदूसोती, महुंगाई खुर्द, महुंगाई कला, सुकुलखपिया, अंबाजीत, बादम, बाबूपारा, गोंदलपुरा तक जनसंपर्क अभियान संपन्न हो चुका था तथा नापोखुर्द, नापो कला,डोकाटांड़, खरांटी, गोसाई बलिया, चोपदार बलिया, नया टांड़ विश्रामपुर समेत विभिन्न गांव टोला में भी अंबा प्रसाद के समर्थक जनसंपर्क अभियान की तैयारी में जुटे हुए थे।