रांची: राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पूरी तरह से जुट चुकी है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आजसू पार्टी के बीच बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना भी जताई जा रही है, वहीं बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह-प्रभारी हेमंत विश्वा शर्मा भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने पर विचार होगा, जिसमें प्रत्येक सीट पर दावेदारी और सामाजिक समीकरणों का खास ख्याल रखा जाएगा। साथ ही, पार्टी के आंतरिक सर्वे रिपोर्ट पर भी मंथन किया जाएगा, जो कि सीटों के बंटवारे में अहम भूमिका निभाएगी। सामाजिक समीकरण और कैडर वोट को आधार बनाते हुए सीट शेयरिंग की प्रक्रिया को तय किया जाएगा। उम्मीद है इस बैठक के बाद एनडीए के सीट शेयरिंग का खाका तैयार हो जाएगा, जिससे चुनावी रणनीति और अधिक स्पष्ट होगी।