विधानसभा चुनाव: रांची में पीएम मोदी का होगा रोड शो, इस रास्ते से होकर गुजरेंगे

पीएम मोदी

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश में दो जगहों पर सभा की थी। वहीं 10 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। वे रांची में रोड शो करेंगे। साथ ही चंदनकियारी और गुमला में भी चुनावी सभा करेंगे।

रांची में पीएम मोदी का रोड शो

वहीं पीएम मोदी के झारखंड दौरे और रांची में रोड शो को लकर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो शाम 4 बजे निर्धारित है। पीएम मोदी का रोड शो पिस्का मोड़ ओटीसी ग्राउंड के समीप से शुरू होगा और रातू रोड होते हुए न्यू मार्केट तक जाएगा।

बताया जा रहा है कि अपने रोड शो में पीएम मोदी करीब सवा तीन किलोमीटर की दूरी खुली गाड़ी में तय करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनता से हटिया, रांची, खिजरी और कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगे। रोड शो में पीएम मोदी के साथ इन विधानसभा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी एवं काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। वहीं महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा का चुनाव होगा। यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: