10 फरवरी से हो सकती है सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

रांची: झारखंड राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन अब 10 फरवरी से संभावित है. साथ ही सीटेट व दूसरे राज्य से टेट पास झारखंड के अभ्यर्थियों (स्थानीय निवासियों) से प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए शीघ्र आवेदन मांगा जायेगा.

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन लिंक आयोग की बेबसाइट पर जल्द ही एक्टिव की जायेगी. यह जानकारी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक की ओर से आवश्यक सूचना जारी कर दी गयी है. सूचना में कहा गया है कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा 12 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक प्रस्तावित थी.

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में नये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाना है. अब परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम नये अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तैयार किया जायेगा.

Share with family and friends: