रांचीः झारखंड के सहायक अध्यापक अपनी मांगो को लेकर मोरहाबादी मैदान में जुटे थे. सहायक अध्यापक राजभवन तक जाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बैरिकेड करके सभी को मोरहाबादी के पास ही रोक लिया था. सहायक अध्यापकों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. अब सहायक अध्यापकों की 10 सदस्यीय टीम को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय से बुलावा आया है. जहां मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे इनसे वार्ता करेंगे.
10 सदस्यीय टीम को आया बुलावा
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात करनेवालों में विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, प्रद्युमन सिंह, ऋषिकेश पाठक, दशरथ कुमार समेत कुल 5 लोगों का नाम शामिल है. वहीं शिक्षक नेताओं ने कहा सिर्फ सीएम से बातचीत होगी.
मुख्यमंत्री के सचिव से सीएम से बातचीत कराने का किया आग्रह जाएगा. एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेता संजय दुबे ने कहा, अगर बातचीत नहीं हुई तो मुख्यमंत्री जिस जिला में जाएंगे वहां पर काला झंडा दिखाया जाएगा.