Ranchi. भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 43 वर्ष की उम्र में यह खिताब जीता है। इससे वे ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया ओपन का डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। यह उनका पहला डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है।
बता दें कि बोपन्ना-एबडेन ने चेक गणराज्य के टॉमस मखाच और चीन के जंग जिझेन को हरकर फाइनल में पहुंचा था। इस जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को 7-6, 7-5 से हराया। बोपन्ना ने फाइनल जीतने के बाद एबडेन की तारीफ करते हुए कहा कि यह मेरे शानदार ऑस्ट्रेलियाई साथी के बिना संभव नहीं होता।
बता दें कि रोहन बोपन्ना कुल दो ग्रैंड स्लैम जीता है। वह पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। बोपन्ना 2013 और 2023 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताब से चूक गए थे। उन्होंने इससे पहले 2017 में कनाडा की कनाडा गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित डबल्स खिताब जीता था।