मनुष्यता के साथ राष्ट्रीयता को जोड़कर चलने वाले नेता थें अटल बिहारी-राज्यपाल गंगा प्रसाद

Muzaffarpur-रामदयालू सिंह कॉलेज के सभागार में संस्कार भारती की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जंयती मनाई गई. इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि लाव लश्कर से दूर सादगी भरा जीवन था अटल बिहारी वाजपेयी का.

वहीं देश के नव निर्माण में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के योगदान को याद करते हुए युवाओं को देश के नवनिर्माण में लगने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी कठिनाइयों से देश को खड़ा किया है. अब हमें इसे सहेज कर रखना है.

22Scope News

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी हमेशा से लीक से हटकर नया रास्ता बनाकर चलने वाले नेता थे और जीवन भर मनुष्यता के साथ राष्ट्रीयता को जोड़कर चलते रहे. अटल बिहारी वाजपेयी भाव में जीने वाले नेता नहीं बल्कि संकल्प के साथ आगे बढ़ने वाले नेता थे. परमाणु परीक्षण के दौरान विकसित राष्ट्रों द्वारा भारत पर कई प्रतिबंध लगाया गया फिर भी अटल झुके नहीं.

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा राजस्व और मंत्री जीवेश मिश्रा सांसद, अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी और पूर्व विधायक केदार गुप्ता भी उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- विशाल कुमार 

 

 

 

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *