Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

एटीएस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को दबोचा 50 लाख नगद बरामद

रांची, झारखंड: एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने अमन श्रीवास्तव गिरोह को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। एटीएस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को दबोचा है, जिनमें से एक बड़े कारोबारी से रंगदारी के पैसे वसूल कर रहे थे। इस कार्रवाई में दोनों अपराधियों से 50 लाख नकदी बरामद किए गए हैं। एटीएस की छापेमारी अभी भी जारी है।

एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार, अमन श्रीवास्तव गिरोह जेल में बंद होने के बावजूद करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल रहा था। इसके चलते एटीएस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ जांच शुरू की, जिसमें एजाज और एम. सिंह जैसे दो अपराधियों को भी शामिल किया गया।

रांची के एक बड़े कारोबारी के वजह से अमन श्रीवास्तव गिरोह को 50 लाख रुपये की रंगदारी दी गई थी। एटीएस की टीम ने इस जानकारी के आधार पर अपराधियों को घेर लिया और उन्हें पकड़ने के लिए तैयारी शुरू की। एटीएस के अफसरों ने एजाज और सिंह को कांके पिठोरिया की तरफ जाते हुए पकड़ा और उनसे 50 लाख रुपये कैश बरामद किए गए। उन्होंने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान बताया कि उनके बॉस अमन श्रीवास्तव के कहने पर वे लोग रंगदारी के पैसे वसूल कर रहे थे।

एटीएस को गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में और भी जानकारी मिल रही है, जिस पर जांच जारी है।

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe