Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

शराब पार्टी में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 2 जवान घायल

बक्सरः शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर शराबी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस को 2 जवान घायल हो गए हैं. शराबी ने एक पुलिसकर्मी को दांत काटकर घायल कर दिया. मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बराव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव में शराब की पार्टी चल रही है. जिसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार और 3 जवान को लेकर के गांव पहुंचे, जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तभी उसी में से एक शराबी ने टांगी से पुलिस पर हमला बोल दिया.

पुलिस ने चौकसी बरतते हुए शराबी के नशे में युवक को धर दबोचा. इस दौरान शराबी ने एएसआई के हांथ पर दांत से काटकर भागने लगा. पर पुलिस की चौकसी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं हमला करने के लिए लाए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया. पूछताछ में शराब तस्कर सोनू ओझा ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ पार्टी कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दी.

शराब को लेकर लगातार पुलिस सख्त नजर आ रही है. जिसको लेकर के त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस शराबी से इसके परिवार के लोग भी परेशान थे. एएसआई ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इसके घर में झगड़े  निपटाने पुलिस गई थी. आरोपी हमेशा शराब के नशे में अपने परिवार के लोगों को परेशान करता रहता था.

रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क

जाम छलकाइये और जुर्माना भर कर जाइए, अब जुर्माने की रकम भर कर छुट सकेंगे शराबी, नहीं जाना होगा जेल

गुमला : वाहन चेकिंग के दौरान 9 पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe