रांची: फर्जी अकाउंट बनाकर न्यायायुक्त दिवाकर पांडे के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने अधिवक्ताओं से ठगी का प्रयास किया।
फेक एकाउंट बनाकर वाट्सएप के जरिए अधिवक्ता मनोज को मैसेज भेजा गया। अधिवक्ता मनोज से 50 हजार रुपये की मदद मांगी गई। जिस पर अधिवक्ता ने कहा कि इतना नहीं हो सकता है।
इसी तरह का मैसेज अन्य वकीलों को भेजा गया। जिस नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है वह नंबर 94-742039835 है। 94 श्रीलंका का कोड है। इसकी जानकारी जब जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही को मिली तो सबसे पहले न्यायायुक्त को सूचित किया।
इसके बाद अधिवक्ताओं को सूचित किया कि इस तरह के मैसेज गलत व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के मैसेज पर संज्ञान न ले। ऐसे मैसेज को नजर अंदाज करने की अपील की है।
न्यायायुक्त के फोटो और पद का दुरुपयोग कर ठगी की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।