सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के परमानंदपुर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का कोशिश किया है। असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की मूर्ति चुरा ली है और मंदिर परिसर में बनी एक झोपड़ी में आग लगा दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर डूमर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना बढ़िया अधिकारियों को दी।
Highlights
परमानंदपुर गांव पहुंचे सीतामढ़ी के DM
सीतामढ़ी के डीएम भी परमानंदपुर गांव में पहुंचे हैं जिसके बाद पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना के बाद आक्रोशित है लोगों की मांग है कि एक खास धर्म को ठेस पहुंचाने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में सदर डीएसपी रामकृष्ण का बयान आया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में बनी झोपड़ी में आग लगा दी गई है। झोपड़ी में कोई नहीं रहता था पुलिस तफ्तीश कर रही है। इस घटना में शामिल जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट