Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश

डिजिटल डेस्क : लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश। लंदन में गुरूवार को थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर बात करके निकलते समय कुछ लोगों के एक समूह ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़े तो पहले से ही प्रदर्शन कर खालिस्तानियों का नारेबाजी करने लगा।

नारेबाजी करते हुए खालिस्तानी भारतीय विदेश मंत्री की ओर लपके लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत मौके पर ही रोक दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इसमें बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वो देश विरोधी नारे लगा रहे थे।

इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में से एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा।

उस व्यक्ति की इस हरकत को देखने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। वहीं, एक तरफ कुछ खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर

POK पर अहम टिप्पणी करके निकले थे एस. जयशंकर

इससे पहले कार्यक्रम में भाग लेते भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कश्मीर और POK पर अहम टिप्पणी की थी।

डॉ. एस. जयशंकर ने कहा था कि – ‘…पाकिस्तान के POK (पाक अधिकृत कश्मीर) की वापसी से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।

…जम्मू-कश्मीर का केवल वह हिस्सा समस्याओं के पूर्ण समाधान से बचा हुआ है, जो भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के कब्जे में है, जिस पर पड़ोसी मुल्क ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। …उसकी वापसी से हर चीज का समाधान हो जाएगा।’

कश्मीर और POK के साथ ही पाकिस्तान को लेकर भारत की सोच एवं कार्ययोजना संबंधी ब्रिटेन में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की तरफ से की गई टिप्पणी बेहद अहम मानी जा रही है।

यह भी तय माना जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री के इस बयान को सुनने के बाद पाकिस्तान का तिलमिलाना तय है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर

हमले की कोशिश से पहले POK पर यह बोले थे एस. जयशंकर…

लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा तो डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि – …मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है।

…जब यह हल हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा। इस पर हम स्टेप-बाई-स्टेप काम कर रहे हैं।

…कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर

…फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। सरकार के इस प्लान से कश्मीर में बहुत बदलाव देखने को मिला है।

…तीसरा कदम कश्मीर में 370 के बाद चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है।

…पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की वापसी से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।’

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...