10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुतीर्ण छात्रों की उपस्थिति की होगी जांच

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुतीर्ण छात्रों की उपस्थिति की होगी जांच

रांची: दसवीं और 12वीं की परीक्षा में अनुतीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति की अब जांच होगी। इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।

जारी किए गए पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरे शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है।

विद्यालय में लगातार 30 दिनों की अनुपस्थिति पर नामांकन रद किए जाने का भी उल्लेख किया गया है। इसे लेकर शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बताया गया कि सीएम आदर्श विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दसवीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा में अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति क्या रही है, इसकी भी जांच की जाएगी।

गत शैक्षणिक सत्र में ऐसे अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थी कितने दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहे हैं, इसकी जांच शिक्षा विभाग के वैसे विद्यालयों में जहां 10 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए हैं।

Share with family and friends: