रांची: मिस यूनिवर्स 2024 का ऑडिशन रांची में भी होगा। यह ऑडिशन जून महिने के अंतिम सप्ताह में होगा। मुख्य प्रतियोगिता के लिए देश के प्रतेक राज्य से एक प्रतिभागी का चयन होना है।
राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने जायेगें।
राज्य आयोजन टीम की घोषणा आठ मई को दिल्ली में की गयी। इसमें मिस यूनिवर्स इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक निखिल आनंद और 2023 की मिस यूनिवर्स विजेता शेनिस पालाकिओस शामिल थी।
झारखंड में आयोजन समिति का नेतृत्व बीइडीएक्स कंपनी के अर्पित कुमार, हर्ष गाखर और श्रेयांश जैन करेंगे। अर्पित ने बताया कि ऑडिशन राज्य के विभिन्न शहरों और कॉलेज में होगा। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए bedxindia@ gmail.com पर इमेल कर सकते हैं.