औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना के आधार पर 2 नक्सली को दबोचा

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना के आधार पर दो नक्सली को दबोचा

औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। औरंगाबाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में दो नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस और नक्सली परचा भी बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान सर्वेश भगत उर्फ़ श्रवण निराला और ललन यादव के रूप में की गई। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि पटना एसटीएफ के कार्यालय से गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के बहुतु थाना अंतर्गत कुछ नक्सली कहीं बड़ी घटना का अंजाम देने वाले हैं जिसको लेकर औरंगाबाद पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।

पौथु थाना अध्यक्ष और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पौथू थाना क्षेत्र के बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में एक आहार के पगडंडी के पास छापेमारी की तो वहां पाया कि कुछ नक्सली एकत्रित हो रहे थे। नक्सली को देखते ही पुलिस घेराबंदी करने लगी। पुलिस बल को देख नक्सली हथियारो से फायरिंग करते हुऐ भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने दो नक्सली को धर दबोचा। हालांकि और नक्सली भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और 14 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से नक्सली परचा भी बरामद किया है।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: