मोतिहारी : एक तरफ मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर बिहार विधानसभा से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। मोतिहारी के पकड़ीदयाल में वोटर लिस्ट रिवीजन (VLR) अंतिम चरण में है। वहीं इसको लेकर जिले के पकड़ीदयाल के अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ में बैठक कर जल्द से जल्द एसआईआर के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बेहतर काम करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। सभी डॉक्यूमेंट को समय पर जमा करना होगा। वहीं किसी तरह की बाधा आने पर वह भी व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं।
सोहराब आलम की रिपोर्ट