रांचीः दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्ष जयश्री सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री और अपने चाचा हेमंत सोरेन को स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामाना दी है. जयश्री सोरेन ने हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में झारखंड आन्दोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र और पेंशन देकर सम्मानित करने की मांग की है.
जयश्री सोरेन ने कहा है कि अब कई आन्दोलनकारी हमारे बीच नहीं रहे, बरसों से उनकी मांग अधूरी रही. सरकार गठन के बाद अब वह समय आ गया जब उन्हे प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र और पेंशन मुहैया करवा कर सम्मानित किया जाए.