हजारीबागः नवरात्र का समय चल रहा है और जिले में भी पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कल यानी सप्तमी को पूजा पंडाल विधिवत खुल जाएंगे परंतु जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर सतर्क है. इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग के द्वारा भी लगातार सभी पंडालों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अग्निशमन थाना प्रभारी रामयश सिंह ने बताया की सभी पंडालों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे है. उन्होंने बताया की लोगों को पंडाल में आग से बचाने के उपकरण लगाने, बालू और पानी की व्यवस्था रखने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है.
रिपोर्टः शशांक शेखर