बोकारो: जिले के मुख्यालय परिसर से आज जेएसएलपीएस के ग्रामीण प्रोजेक्ट के तहत डायन कुप्रथा के विरुद्ध जागरूकता रथ को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला जनसंपर्क के पदाधिकारी और मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में डायन कुप्रथा के कारण महिलाओं के साथ जो व्यवहार और उस पर अत्याचार होता है, उसे दूर करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ ऑडियो वीडियो के माध्यम से और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को एक मैसेज देगा कि यह एक सामाजिक कुरीति है, एक अपराध है। आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभी