पटना : विश्व एड्स दिवस-2024 के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई भोजपुर व सदर अस्पताल आरा के द्वारा एक जागरूकता रैली निकली गई। रैली सदर अस्पताल आरा से विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए सदर अस्पताल आरा आकर रैली का समापन किया गया। आम जनता के बीच में एचआईवी एवं एड्स की जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। रैली को सिविल सर्जन भोजपुर डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर ए अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन, प्रभारी जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह, परामर्शी सचदेव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, विजय कुमार, टेक्नीशियन अनिल, सोनू प्रभात और जीएनएम स्कूल की प्राचार्य सहित अनेकों अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आपको बता दें कि एक अन्य कार्यक्रम के तहत जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा जीएनएम छात्राओं के बीच में एचआईवी एड्स के कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन जीएनएम स्कूल सदर अस्पताल आरा में किया गया। सिविल सर्जन भोजपुर के द्वारा छात्राओं को एचआईवी एड्स के विषय पर ज्ञानवर्धन कराया गया। सिविल सर्जन भोजपुर के द्वारा प्रतिभागियों को विश्व एड्स दिवस 2024 के थीम सही रास्ता चुने: ‘मेरी सेहत, मेरा अधिकार’ को जीवन में अमल लाने का संदेश दिया गया।
यह भी पढ़े : पटना मैराथन में SSB के जवानों ने भी लिया भाग, आईजी ने की खास अपील…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट