Saturday, August 2, 2025

Related Posts

महिला खिलाड़ियों के लिए जागरूकता सेमिनार, वक्ताओं ने कहा ‘इस समस्या से अपने सहयोगी को कराएं अवगत’

महिला खिलाड़ियों के लिए जागरुकता सेमिनार आयोजित।’विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में किया गया सेमिनार का आयोजन। राजगीर खेल अकादमी और पटना में बनेगा ‘हाइब्रिड फिमेल एथलेट वेलनेस सेंटर’। महिला खिलाड़ियों के लिए ‘बिहार मेंसूरल हेल्थ पॉलिसी’ लाने वाला बिहार पहला राज्य बनेगा। बिहार ओलंपिक संघ एवं ब्लीडिंग ब्लूज एनजीओ के द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के सहयोग से किया गया आयोजन

पटना: ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर, महिला खिलाड़ियों को खेल के दौरान मासिक धर्म से होने वाली समस्याओं और इसके समाधानों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

बिहार ओलंपिक संघ एवं ब्लीडिंग ब्लूज एनजीओ के द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में विशेषज्ञ और प्रमुख वक्ता के रूप में बिहार पुलिस अकादमी की निदेशिका आर मल्लार विजी, डॉ दिव्या सिंह अर्जुन पुरस्कार विजेता (बास्केटबॉल), नेहा सिंह संस्थापक, ब्लीडिंग ब्लूज, डॉ रितु राज स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रिया मनोवैज्ञानिक सलाहकार उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें – तुम्हारी औकात क्या है और लड़के ने निकाल ली…, पढिये क्या हुआ जब आमने सामने मिले एक युवती और उसके दो बॉयफ्रेंड

विजी ने अपने संबोधन में खिलाडियों को समझाया कि खेल के दौरान मासिक धर्म की समस्या से खिलाडियों को मानसिक और शारीरिक दोनों समस्याओं से निपटना पड़ता है ऐसे में उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ साथ उनके परिवार, प्रशिक्षक और साथी खिलाडियों द्वारा सहयोग और प्रोत्साहन भी बहुत जरूरी है ताकि वे अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें। परिवार में भी महिला सदस्यों को इसके बारे में चर्चा कर इसके प्रति ल़डकियों को जागरूक करना चाहिए।

ब्लीडिंग ब्लूज की संस्थापक सिंह ने बताया कि मासिक धर्म और इससे उत्पन्न होने वाली परेशानियों और समाधानों के बारे में चर्चा जरूर होनी चाहिए, ल़डकियों को इसके बारे में बतानी चाहिए और पुरुष सहयोगियों एवं प्रशिक्षकों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि वो परिस्थिति को समझते हुए यथोचित सहयोग कर सकें। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है कोई शारीरिक बीमारी या सामाजिक बुराई नहीं जो इसे छुपा कर रखी जाए या इसके बारे में चर्चा ना की जाए। चर्चा द्वारा ल़डकियों और महिलाओं को को जागरूक कर ही इसके कारण होने वाली शारीरिक और मानसिक परेशानियों से निजात पाया जा सकता है।

महिला खिलाड़ियों के लिए जागरूकता सेमिनार, वक्ताओं ने कहा 'इस समस्या से अपने सहयोगी को कराएं अवगत'

कार्यक्रम के दौरान, सिम्पली स्पोर्ट्स फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रमुख अदिति मुताटकर और क्रैनबेरी की सह-संस्थापक अदिति डिमरी ने ऑनलाइन माध्यम से इस संदर्भ में अपनी जानकारी दी। सेमिनार में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि सरकार के साथ मिलकर बिहार ओलंपिक एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने की एक ऐतिहासिक पहल की है। आज के समय में महिला खिलाड़ियों के लिए मासिक धर्म से संबंधित परेशानियों और इसके समाधानों के बारे में जागरूक होना और जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें – BJP नेता ने लोगों से की अपील ‘मत जाइये मोदी जी की रैली में’, तब होगा बिहार का…

उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के स्वास्थ्य ,पोषण तथा बीमारियों के समुचित देखभाल के लिए बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से सरकार द्वारा राजगीर और पटना में ‘हाइब्रिड फिमेल एथलेट वेलनेस सेंटर’ बनाया जाएगा। साथ ही साथ महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए ‘बिहार मेंसूरल हेल्थ पॉलिसी’ लाने की भी योजना है जो संभवतः देश में पहली बार बिहार द्वारा ही लायी जा रही है। बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अनुरोध पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में एसोसिएशन के लिए एक ऑफिस की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि वे सुचारु रूप से अपने खेल संबंधी कार्यों का संचालन कर सकें।

इस सेमिनार में कई महिला खिलाडियों ने इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर आधारित अपने अनुभव साझा किए तथा जागरुकता से होने वाले सकारात्मक प्रभावों का भी जिक्र किया। विशेषज्ञों ने भी मासिक धर्म के समय शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए कई उपयोगी सुझाव खिलाडियों के साथ साझा किए। सेमिनार में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, मानद सचिव प्रदीप कुमार, रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस तथा बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   PM के रोड शो को लेकर पटना की सड़कें छावनी में तब्दील, इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन…

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe