Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Ayodhya Rape Case Updates : पीड़िता लखनऊ मेडिकल कॉलेज को हुई रेफर, एंबुलेंस से साथ में रवाना हुई मेडिकल टीम भी

डिजीटल डेस्क : Ayodhya Rape Case Updates  – पीड़िता लखनऊ मेडिकल कॉलेज को हुई रेफर, एंबुलेंस से साथ में रवाना हुई मेडिकल टीम भी। अयोध्या में 12 वर्षीया बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले के तूल पकड़ने और सरकार से लेकर बाल अधिकार आयोग के स्तर पर जारी कार्रवाई के बीच सोमवार को अयोध्या के जिला महिला अस्पताल में उपचाराधीन पीड़िता को संसाधनों के अभाव में अग्रिम इलाज के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से सीएमओ डॉ. संजय जैन मेडिकल टीम के साथ पीड़िता को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।

गर्भवती हुई 12 वर्षीया पीड़िता के बेहतर उपचार के लिए ले जाया गया लखनऊ

अयोध्या के भदरसा में सामूहिक दुष्कर्म कांड की शिकार हुई पीड़िता गर्भवती हो गई है। उसे इलाज के लिए महिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों और आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजने की संस्तुति की थी। सीएमओ डॉ. संजय जैन सुबह से अस्पताल परिसर में मौजूद रहे। कई राउंड की मंत्रणा और बाल कल्याण समिति के निर्देश पर उन्होंने बालिका को लखनऊ के लिए रेफर कराया है। राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल की अगुवाई वाली एक टीम ने जिला महिला अस्पताल का दौरा कर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सकीय व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पीडिता की समुचित सुरक्षा व चिकित्सकीय व्यवस्था की हिदायत दी थी।

पीड़िता के परिवार से कल ही मिला था भाजपा का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल

भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता की मां से रविवार को मुलाकात की थी और न्याय का भरोसा दिलाया था। पीड़िता की मांग ने भाजपा नेताओं के सामने कहा था कि अब भी आरोपी सपा नेता मोईद खान के समर्थक धमकी दे रहे हैं और लगातार समझौते के लिए मोटी धनराशि लेकर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं जिससे उन्हें व परिवारवालों को बहुत डर लग रहा है। उस पर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा था कि धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और योगी सरकार ऐसा करने वालों को नहीं छोड़ेगी। साथ में मौजूद राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने परिवार को आश्वस्त किया था कि आप निश्चिंत रहें, मेरा नंबर लें और कोई धमकाए तो सीधे मुझे बताएं।

सांसद संगीता बलवंत बोलीं – पीड़ित किसी भी जाति या धर्म का हो, न्याय मिलेगा

पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्य और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा था कि भाजपा सरकार की नीति है कि पीड़ित किसी भी जाति या धर्म का हो, उसे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। अपराधी कितना भी रसूख वाला हो, उसे सजा मिलकर रहेगी। सांसद संगीता ने उसी क्रम में आगे कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़के हैं, उनसे गलती हो जाती है और अब सपा के मौजूदा अध्यक्ष डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के साथ दोषियों को फांसी दिलाएंगे। इस जघन्य घटना में शामिल लोग बच नहीं पाएंगे। योगी सरकार उन्हें मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगी। आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है। उनपर भी बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। आरोपी जेल में है। सरकार ने सख्त कार्रवाई की है और आरोपी की संपत्ति ध्वस्त कर दी गई है। घटना का मुख्य आरोपी सपा का नगर अध्यक्ष फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद का बेहद करीबी है और उस पर कार्रवाई की बजाय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कर रहे हैं जो कि शर्मनाक है। इस बहाने सपा ने अपना असली रूप दिखा दिया है।

अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद लगे पोस्टर।
अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद लगे पोस्टर।

सपा से जुड़े मुख्य आरोपी और सह आरोपी पर हुई कार्रवाई

अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर चुकी है। मोईद खान के घर पर बुलडोजर चला दी गई है और उसकी बेकरी भी सील कर दी गई है। उसके बेकरी के लाइसेंस के भी रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। आरंभिक पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी का समाजवादी पार्टी से नाता है। उसके बाद से ही हड़कंप मच गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ सिर्फ अपराध को अंजाम ही नहीं दिया था बल्कि पहले उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और जिसके बाद उसके साथ एक बार नहीं कई बार अपराध को अंजाम दिया। नाबालिग के साथ दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी, तब ही नौकर राजू ने पीड़िता से कहा था कि बेकरी मालिक मोईद खान ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। उसके बाद मोईद ने पीड़िता के साथ अपराध को अंजाम दिया, जिसके बाद नौकर राजू ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe