रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्चुअल तरीके से आयुष्मान भवः अभियान की शुरूआत की. राजधानी के आड्रे हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ सहित कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति और गांव पीछे न छूटे सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसको लेकर यह योजना लोगो के बीच लाई गई है. भारत सरकार की ओर से कई योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. ताकि लोगों को लाभ मिल सके. स्वास्थ्य सुविधाएं को आखिरी छोर तक पहुंचने के लिए सरकार ये पहल की है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान 3.0 का शुभारंभ किया गया है. आयुष्मान मेले का आयोजन करना, मेडिकल कॉलेज में कैंप लगाना, समुचित जानकारियां लोगों को दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जानकारियां दी है की आखिर इससे क्या लाभ होगा. भारत न केवल अपने को इस आपदा से निकालने का काम किया. बल्कि वैक्सीन बना कर लोगों की जान भी बचाई गई. मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य कैंप आयोजन को जिम्मेदारी दी गई है.
Highlights
प्रधानमंत्री का संकल्प, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेः संजय सेठ
सांसद संजय सेठ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का राशि की मदद मिल रही है. लेकिन कुछ लोग है जो गरीबों का हक लूट रहे है. इस देश से अगर बीमारियां भागनी है, तो तमाम लोगों को सुविधाएं देने होगी. कोरोना काल में 220 करोड़ वैक्सीन मिला और 150 देशों को हमने वैक्सीन दिया, तो लोगों की जान बची. किसी प्रकार की पैरवी और फोन न करना पड़े ऐसी स्वास्थ्य सुविधाएं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री का संकल्प है की भारत माता को परम वैभव तक लेकर जाएंगे.
आयुष्मान भव योजना लोगों तक पहुंचे, इसको लेकर सरकार प्रतिबद्ध हैः बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भव से देश के अंतिम व्यक्ति तक यह योजना कैसे पहुंचे इसको लेकर हम प्रतिबद्ध है. भारत सरकार एजेंसियों का चयन किया है. साथ ही साथ 540 हेलथ ऑर्जिनेगेशन सेंटर 1040 लोगों को नियुक्त किया है. योग को भी हमलोग बढ़ावा दे रहे है हेल्थ सेंटर को भी ठीक कर रहे है. PSE CSE, जिला अस्पताल, हेल्थ सेंटर को अपग्रेड कर रहे है. केंद्र से हमलोग ने अनुरोध किया है की ब्लड सिप्रेशन मशीन राज्य में चाहिए. भारत सरकार ने 2025 तक का जो लक्ष्य रखा है, उससे हम 2024 में पूरा कर झारखंड का नाम रोशन करेंगे. डेंगू के मामले को लेकर हम चिंतित है, लेकिन सभी लोगों से बात कर के उससे ठीक करने में लगे है. डॉक्टर की टीम को हमने मद्रास भेजने का काम किया था. हमलोगो को इस राज्य को समृद्ध राज्य बनना है. स्वास्थ्य की दिशा में इसको लेकर हम काम कर रहे है. हर दिन सभी विभागों का मूल्यांकन करते है.
आयुष्मान भव अभियान गरीबों की मदद के लिए लाया गयाः राज्यपाल
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आयुष्मान भव राष्ट्रियपति के करकमलों द्वारा की गई है. आयुष्मान भव गरीबों की मदद के लिए लाया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से अछूता न रहे. स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे लोगो तक पहुंचाया जाए इसको लेकर एक पहल है. आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोगों को मेडिकल सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा. इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर सरकार लगातार पहल कर रही है. आयुष्मान कार्ड से 5 लाख की राशि लोगों को दिया जा रहा है. इसका फायदा कई लोग उठा रहे हैं. उन्होने कहा कि आयुष्मान मेला के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. हेल्थ सेंटर में तमाम जानकारियां दी जाएगी, मेडिकल कॉलेज में कैंप लगाया जाएगा. लोगों को जागरूक की जाएगी. केंद्र और राज्य एक साथ इस योजना को लोगो तक लेकर जाएंगे. फैलने वाली बीमारी और नहीं फैलने वाली बीमारी के बारे में लोगो को जागरूक किया जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान भव एक मिशन है, जिसके तहत लोगों को जागरूक की जाएगी, स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. हेल्थ सुविधा के बारे में लोगो को जानकारी देने के लिए सरकार कई योजनाओं के बारे में बताती है और लोगों के बीच में लेकर जाती है. केंद्र और राज्य दोनो के लोगो मिलकर इस योजना को लोगो के बीच लेकर जाएंगे.
सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री को इस योजना को आगे बढ़ाने की अपील करता हूंः मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को वासुदेव कुटुंबकम सिखाई है, इसका मतलब है ये पूरा देश हमारा परिवार है. आयुष्मान भव की शुरुआत के दिन में कई लोग हमसे जुड़े है. अंगदान शपथ अभियान एक ऐसा अभियान है. जिसने लोग दूसरों को जिंदगी देते है. हमारे मृत्य के बाद दूसरे व्यक्ति को जिंदगी मिल जाएगी. कैसे अंगदान महत्वपूर्ण है वैसे ही रक्तदान भी बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लोगों को किया जाएगा जागरूक. मुफ्त इलाज, वेलनेस का मिल रहा लोगो को लाभ. उन्होंने कहा कि देश के 7 करोड़ लोगों को 5 लाख के उपचार खर्च की गारंटी दी जा रही है. आयुष्मान भव में आयुष्मान मेला है, मेले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मेला लगाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास हो. किसी भी गांव और शहर को पीछे नहीं छोड़ना है. सरकारी संगठनों और कई हेल्थ के लोगों जुड़े है. अन्य विभाग और मंत्रालय और सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री को इस योजना को आगे बढ़ाने की मैं अपील करता हूं.
रिपोर्टः करिशमा सिन्हा