Baba Siddique Murder : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सलमान के घर बढ़ी सुरक्षा

अभिनेता सलमान और शाहरुख संग बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Baba Siddique Murderलॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सलमान के घर बढ़ी सुरक्षा । बीते शनिवार रात महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जिम्मेदारी ली। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती थी।

जिस लॉरेंस गैंग का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आ रहा है, उसी ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी हुई है। लिहाजा सलमान खान के घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस बीच मुंबई पुलिस इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि करने में जुटी हुई है।

रात साढ़े 8 बजे सुपुर्द ए खाक होगा बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर

बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया है। शाम सात बजे उनके घर पर जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के बड़े कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

शोकाकुल बाबा सिद्दीकी के बेटे और परिवारजनों से मिलते डिप्टी सीएम अजित पवार।
शोकाकुल बाबा सिद्दीकी के बेटे और परिवारजनों से मिलते डिप्टी सीएम अजित पवार।

शोकाकुल परिवार से मिले अजित पवार, बोले – जल्द लगेगा सुपारी देने वाले का सुराग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे और वहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी समेत शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात की।

अजित पवार ने कहा कि ‘मैं घटना पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं… अलग-अलग राज्यों में भी पुलिस की टीम लगाई गई हैं।

मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और मैं खुद इस मामले में ध्यान दे रहे हैं। यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि हत्या की सुपारी किसने दी।… मुझे विश्वास है कि 1-2 दिन में इसका पता चल जाएगा।

आज रात 8:30 बजे बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने भी यहां का दौरा किया। मैंने उनसे और मुख्यमंत्री से भी बात की है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमें जल्द ही पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन लोग थे।

बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो
बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर उठाए राजद समेत विपक्षी दलों ने दागे महाराष्ट्र सरकार पर सवाल

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, ‘महत्वपूर्ण ये है कि दिन-दहाड़े, सबसे पॉश इलाके में ये हुआ है, उनकी हत्या जिस तरह से हुई है वो वहां की सरकार का प्रमाणपत्र है कि कैसी सरकार है, किसकी सरकार है और किसके भरोसे चल रही है।

अगर बाबा सिद्दीकी के साथ हो सकता है तो आम इंसान कितना महफूज है? पूरे परिवार को ईश्वर संबल दें। आसान नहीं होता है इस तरह के शोक को बर्दाश्त कर लेना।

इसी क्रम में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था अच्छी रही है, जिस वजह से बड़े उद्योगपति मुंबई आते हैं। बाबा सिद्दीकी की कल हत्या हुई, जो राज्य सरकार में मंत्री रहे और उनकी हत्या हो गई? इसका क्या मतलब है?

यह मुख्यमंत्री की असफलता है। जिस तरह से आपने पुलिस का इस्तेमाल किया, उससे अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है। दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं।

गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से असफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। राज्यपाल को इसमें दखल देना चाहिए और देवेंद्र फडणवीस को उनके पद से हटाना चाहिए।

Share with family and friends: