आज हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. नामांकन से पहले उनके लिए जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा , झारखंड के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी सहित बड़े नेता शामिल हुए. BABULAL MARANDI ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की कई उपलब्धियों को गिनवाया और साथ ही कांग्रेस पर जोरदार हमला भी किया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 10 वर्षों में मोदी जी ने सभी वर्गों के लिए काम किया, इतना विकास किसी भी पीएम ने आज तक नहीं किया है. गरीबों को शौचालय, घर दिया है. हजारीबाग में 86 हजार से अधिक पीएम आवास बनाए गए हैं. मोदी फिर से पीएम बनेंगे तो और भी लोगों को घर मिलेगा. पीएम घर में खाना कैसे बने उसके लिए भी चिंतित थे तब उन्होंने गैस का कनेक्शन सभी गरीबों को दिया. 47 हजार गैस कनेक्शन मिला है. कोई गरीब भूखे न रहे इसके लिए मुफ्त में 5 किलो अनाज दिया. हजारीबाग में 18 लाख 71 हजार से भी अधिक लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. कोई भी गरीब भूखे नहीं रहेंगे. गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया, जिसमें 5 लाख तक की ईलाज की सुविधा है. हजारीबाग में 8 लाख 9 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य भी भाजपा सरकार की देन हैं. कांग्रेस ने शिबू सोरेन को खरीद लिया लेकिन फिर भी झारखंड राज्य बनाने के लिए कुछ नहीं किया.