बाघमारा. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज बाघमारा पहुंचे। यहां उन्होंने परिवर्तन संकल्प सभा के माध्यम से बाघमारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। साथ ही इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला।
Highlights
बाघमारा में हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी
वहीं सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार ने पांच वर्षों तक लोगों को ठगा है और झारखंड वासियों को लूटा है। 2019 में हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो गरीब मां-बहनों को 72 हजार रुपये दिये जाएंगे, लेकिन किसी को भी एक रुपये नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था, बेटियों को शादी के समय सोने का सिक्का देने का वादा किया गया था। शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार किसी भी वादे को पूरा नहीं की। इतना ही नहीं जब सरकार का अंतिम समय आया तो युवाओं को उत्पाद सिपाही के नाम पर छला, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई। अब इन सबों को इंसाफ चाहिए। अगर भाजपा की सत्ता आती है तो संकल्प पत्र में पंच प्राण लिए गए हैं, उसे सबसे पहले पूरा करने का काम किया जाएगा।
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट