Highlights
Ranchi : झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुए 160 करोड़ रुपए घोटाले को लेकर बड़ा हमला बोला है। बाबूलाल ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
बाबूलाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहले कार्यकाल (2019-2024) के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में ₹160 करोड़ की लागत से किए गए कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, इस घोटाले में विभिन्न कोषागार से अवैध निकासी की गई है, जो चारा घोटाले के समान ही गंभीर है।

ये भी पढ़ें- Breaking : तैमारा घाटी में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रक…
Breaking : मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच हो-बाबूलाल
रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि इन निधियों का उपयोग वास्तविक परियोजनाओं के लिए नहीं किया गया, बल्कि इससे जुड़े फंडों को गबन कर लिया गया। यह खुलासा विभाग के वित्तीय प्रबंधन में गंभीर खामियों और भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
ये भी पढ़ें- Reels बनाओ और 10 लाख रुपए तक पैसा पाओ, हेमंत सरकार की इस नई योजना से…
इस घोटाले की व्यापकता को देखते हुए विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने जनता के पैसे की लूट को रोकने में असफलता पाई है। “राज्य सरकार को इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए ताकि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा सके।