रांचीः जमीन घोटाले मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेने के बाद ईडी ने बड़गाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप को चार दिनों के रिमांड पर लिया है।
भानू प्रताप दस्तावेज में छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप
मालूम हो कि जमीन घोटाले मामले में बड़गाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप की गिरफ्तारी हुई थी। इन पर सरकारी जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी और मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ के आरोप लगे थे।
ये भी पढ़ें-आज का दिन झारखंड के लिए काला दिन साबित हुआ है-मनीष जायसवाल
अब ईडी हेमंत सोरेन और भानू प्रताप को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है। इस पूछताछ के दौरान अब बड़ी जानकारी निकलकर सामने आने का अंदाजा जताया जा रहा है।