Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Bagaha-Siwan: आपातकालीन सेवा के लिए डायल करें 112 नंबर, तुरंत मिलेगी मदद

बगहा : आपातकालीन सेवा के लिए अब सिर्फ एक नम्बर 112 का इस्तेमाल करना होगा.

इसके बाद तुरंत इसकी सेवा मिल जायेगी.

पूरे बिहार में सरकार ने विभिन्न विभागों द्वारा पब्लिक के लिए

आपातकालीन सेवा नम्बरों को बंद करते हुए आज से एक नम्बर 112 को जारी कर दिया गया है.

जिस पर कॉल करने के बाद तत्काल आपको सभी आपातकालीन सेवा मिल जायेगी.

चाहे एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा हो या सड़क दुर्घटना, जानकारी मिलते ही यह सेवा तुरंत मिल जायेगी.

बगहा को मिली तीन गाड़ियां

हेड क्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि इसके लिए बगहा में तीन गाड़ियां सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है. एक गाड़ी पटखौली थानांतर्गत स्टेशन एवं मुख्य ढाला के आसपास, दूसरी गाड़ी बगहा बाजार अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास तथा तीसरी गाड़ी मलपुरवा के आसपास रहेगी.

सिवान में डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

आम जनता को तत्काल प्रशासनिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से आपातकालीन अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (ERSS) का शुभारंभ किया गया. सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के द्वारा हरी झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया गया. बता दें कि बिहार सरकार ने आज राज्य के प्रत्येक जिले में 112 नम्बर की शुरुआत की है. डायल 112 नम्बर की पेट्रोलिंग गाड़ियां सिवान के प्रमुख स्थानों पर 24 घण्टे मौजूद रहेंगे. सिवान के सिसवन ढाला, आंदर ढाला, तरवारा मोर, बड़हरिया स्टैंड, गोपालगंज मोड़ तथा दो महराजगंज, व एक मैरवा में रहेंगे. इसमें एक पदाधिकारी, एक चालक, दो कॉन्स्टेबल मौजूद रहेंगे.

रिपोर्ट: अनिल/विजय

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe