पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की बिगुल बजते ही बड़े नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के बड़े नेता व पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और पूर्व सांसद उदित राज अभी थोड़ी देर पहले पटना पहुंचे हैं। ये सभी नेता पार्टी प्रदेश कार्यालय के लिए निकल गए हैं। वहीं सभी बड़ी बात यह है कि चुनाव की घोषणा हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन दोनों दलों की तरफ से अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन तीनों नेताओं ने सीएम फेस को लेकर कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा।
सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द हो जाएगा, कुछ गठबंधन की मजबूरिया होती हैं – अधीर रंजन चौधरी
वहीं सीटों के मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीटों के मामले पर समाधान हो रहा है, गठबंधन की अपनी मजबूरियां होती हैं। आपस में चर्चा किया जा रहा है और जिम्मेदारी के साथ सीटों का बंटवारा करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द कर लिया जाएगा लेकिन सीएम फेस को लेकर कहा कि यहा पार्टी हाईकमान तय करेगा और ज्यादा कुछ नहीं बोले।
CM फेस पर भूपेश बघेल ने कहा- यह मामला पार्टी हाईकमान तय करेगा
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कहा कि यह मामला पार्टी हाईकमान तय करेगा। राजद और तेजस्वी यादव की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री के चेहरा हमारी तरफ से हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी हाईकमान और सब मिलकर तय करेगा।
जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी पर भूपेश बघेल ने कहा कि वहां धमकी चमकी का काम चलता है। अमित शाह का धमकी कितना काम आता है यह देखना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने 26/11 पर सवाल उठाए हैं। इस पर भूपेश बघेल कहा कि अभी जो पहलगाम में हुआ है ट्रंप ने जो कहा है उसका पहले जवाब दें।
सीट बंटवारे पर उदित राज ने कहा- थोड़ा समझौता सबको करना पड़ेगा तब ही बनेगी बात
कांग्रेस नेता उदित राज सीटों के मामले पर कहा कि एडजस्टमेंट की बात है और भी पार्टी है। वीआईपी पार्टी है। अति पिछड़ों को भी सेट करना है। थोड़ा समझौता सबको करना पड़ेगा। मकसद है कि इस बार महागठबंधन जीते। अति पिछड़ा पर ध्यान नहीं दिए थे। जो वादा अति पिछड़ा के लिए राहुल गांधी की है वह एनडीए की सोच में नहीं हो सकती है। सीएम नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा को कुछ नहीं दिया, सिर्फ वोट लिया है। अतिपिछड़ा हमारी तरफ आया है। इसी के आधार पर हम कह रहे हैं कि दो तिहाई बहुमत हमको मिलेगा।
यह भी देखें :
चुनाव आयोग ने बेईमानी की है – उदित राज
उदित राज ने कहा कि चुनाव आयोग ने बेईमानी की है। कह रही है कि एक करोड़ 32 लाख ऐसे वोटर हैं जो जिनके पते सही नहीं गलत है। पांच लाख वोटर हैं जो डुप्लीकेट हैं। पांच लाख वोटर को उन्होंने जोड़ दिया कहां जोड़ दिया है। जिन वोटों को हटाया है उनका डिटेल नहीं दिया है। स्कैन कॉपी अपलोड किया है। इलेक्शन कमीशन बेमानी पर उतरा है। बिहार की जनता से अपील करेंगे जनता चुनाव लड़ रही है।
20 साल में नीतीश कुमार ने सुशासन के नाम पर कुछ नहीं किया है। पीएम मोदी आते हैं घूमकर चले जाते हैं। जो हमारे 26 लोग मारे गए, खुन और पानी एक साथ नहीं बहेगा। यह अपना बताएं ट्रंप के एक भी बात का इन्होंने खंडन नहीं किया था। 26/11 पर प्रधानमंत्री ने जो सवाल उठाए हैं उसका जवाब कांग्रेस नेता उदित राज ने दिया। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे।
यह भी पढ़े : CJI पर हुए हमले पर नीतीश, चिराग व मांझी मौन क्यों हैं? – तनुज पुनिया
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights