धनबादः कोयलानगरी धनबाद में आए दिन रैयत तथा विभिन्न कंपनियों को लेकर धरना-प्रदर्शन होता रहता है। इसी दौरान बाघमारा चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में आजसू का धरना 10 दिनों से जारी है। आज 11वें दिन रैयत अपने मांगो को लेकर अड़े गए हैं।
महाप्रबंधक के साथ वार्ता विफल
यह सारा मामला तेतुलमारी थाना का बताया जा रहा है जहां आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। क्षेत्र में कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता होने की आशंका जताई जा रही है।
इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही है। जिसके बाद वहां पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है।मामले को लेकर कंपनी के महाप्रबंधक वार्ता करने के लिए पहुच गए हैं। महाप्रबंधक के साथ रैयतों की घंटो वार्ता चली है लेकिन वार्ता विफल रही है।