Monday, September 29, 2025

Related Posts

Baghmara Clash : दो गुटों में हुए झड़प में बाघमारा एसडीपीओ बुरी तरह से घायल, सिर में गंभीर…

Baghmara Clash : बाघमारा में दो गुटों के बीच हुए झड़प मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झड़प में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना में एसडीपीओ का सर फट गया है। जिसके बाद आनन-फानन में उनको बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल धनबाद लाया गया है।

Baghmara Clash : घायल पुलिसकर्मी को देखने अस्पताल पहुंचे एसएसपी
Baghmara Clash : घायल पुलिसकर्मी को देखने अस्पताल पहुंचे एसएसपी

Baghmara Clash : धनबाद एसएसपी भी पहुंचे अस्पताल

फिलहाल उनका सिटी स्कैन कराया गया है। फिलहाल इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा असर्फी अस्पताल पहुंचा है। धनबाद एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायल एसडीपीओ का हाल जाना।

वु्ीब min Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कंपनी के संचालन और वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट

बताते चलें कि बाघमारा प्रस्तावित आउटसोर्सिंग माईन्स हिलटॉप राइज कंपनी में संचालन को लेकर और वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। एक गुट इस कंपनी का विरोध कर रहा है तथा एक गुट इसके समर्थन में है। मामला धर्माबाँध ओपी अंतर्गत बाबुडीह बस्ती के समीप का बताया जा रहा है।

जबह min Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

दोनों गुटो के झड़प में दोनों ही तरफ से जमकर दर्जनों बम और सैंकड़ो राउंड गोलियाँ चली है। इस दौरान उपद्रवियों ने दर्जनों दोपहिया को भी आग के हवाले किया है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास की पर गोलियां चलती रही। इसी बीच बाघमारा एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

 

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe