Baghmara Clash : बाघमारा में दो गुटों के बीच हुए झड़प मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झड़प में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना में एसडीपीओ का सर फट गया है। जिसके बाद आनन-फानन में उनको बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल धनबाद लाया गया है।
Baghmara Clash : धनबाद एसएसपी भी पहुंचे अस्पताल
फिलहाल उनका सिटी स्कैन कराया गया है। फिलहाल इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा असर्फी अस्पताल पहुंचा है। धनबाद एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायल एसडीपीओ का हाल जाना।
कंपनी के संचालन और वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट
बताते चलें कि बाघमारा प्रस्तावित आउटसोर्सिंग माईन्स हिलटॉप राइज कंपनी में संचालन को लेकर और वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। एक गुट इस कंपनी का विरोध कर रहा है तथा एक गुट इसके समर्थन में है। मामला धर्माबाँध ओपी अंतर्गत बाबुडीह बस्ती के समीप का बताया जा रहा है।
दोनों गुटो के झड़प में दोनों ही तरफ से जमकर दर्जनों बम और सैंकड़ो राउंड गोलियाँ चली है। इस दौरान उपद्रवियों ने दर्जनों दोपहिया को भी आग के हवाले किया है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास की पर गोलियां चलती रही। इसी बीच बाघमारा एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।