Monday, August 4, 2025

Related Posts

अवैध कोयला कारोबारी पर रहेगी पैनी नजर-बाघमारा SDPO

धनबादः बाघमारा SDPO महेश प्रजापति ने दो दिन पूर्व ही का पदभार ग्रहण किया है। पदभार लेते ही पूरे उन्होंने पूरे कोयलांचल क्षेत्र का किया दौरा किया।

ये भी पढ़ें-बैंक जा रही महिला के साथ छिनतई और मारपीट, मामला पहुंचा थाना 

इस बीच SDPO ने कहा कि कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबारियो पर रहेगी पैनी नजर। चूंकि यह कोलियरी क्षेत्र है तो कोयला चोरी होती रहती है वैसे चोरो को दंड जरूर मिलेगा।

पुलिस और पब्लिक की जो गेपिंग को कम किया जाएगा

यहां के निवासियों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि पुलिस की जो भी कार्य है उन्हें और भी ज्यादा बेहतर तरीके से की जाएगी। पुलिस और पब्लिक की जो गेपिंग है उसे कम की जाएगी। साथ ही थाना से संबंधित जो भी पब्लिक की शिकायत है तो मुझे अवगत कराएं उसे जल्द से जल्द समाधान की जाएगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe