Baghmara : जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की कथित लापरवाही से प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डुमरा हीरक रोड स्थित अवनित हेल्थ केयर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के कुछ ही देर बाद महिला की रास्ते में मौत हो गई।
Baghmara : प्रसूता की मौत पर बवाल
मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना पूरी तरह स्वास्थ्य की जांच किए ही प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी दे दी। रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर और अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। परिजनों ने प्रशासन से अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुआवजे की भी मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
Highlights




































