अधजला शव बरामद – बोकारो पुलिस ने आज एक और शव एक नवनिर्मित घर से बरामद किया है।
शव बरामद होने से इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गई है। बरामद शव किसी महिला की है।
जिसकी हत्या के बाद जलाने का प्रयास किया गया है।
यह शव बोकारो के झोपरो गांव स्थित मुख्य सड़क किनारे अर्धनिर्मित घर में फेंका हुआ था।जो अधजला स्थिति में है।
घटना बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के झोपड़ों गांव स्थित दूधीमाटी की है
।पुलिस के मुताबिक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
गृह मालिक किसको बाउरी ने बताया कि जब वे अपने गांव से लौटे तो उन्होंने अपने नवनिर्मित घर को देखने
आया तो उसमे शव पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने मुखिया के सहयोग से सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है,करवाई शुरू कर दी है।
पुलिस झोपड़ों बस्ती में जाकर शिनाख्त करने में जुटी हुई हैं।
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बरामद शव पांच दिन पुराना लगता है, पुलिस जांच में जुट गई हैं।
Report : Chuman Kumar
अधजला शव बरामद
Highlights




































