रांची. दीपावली से लेकर छठ तक बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से चालू रहे, इसके लिए रांची विद्युत प्रमंडल ने 11 से लेकर 20 नवंबर तक सभी प्रकार के मरम्मत कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
विशेष परिस्थितियों में ही इसकी इजाजत दी जा सकेगी. इसके लिए डिविजन के कार्यपालक अभियंता को अधिकार दिये गये हैं.
फेस्टिवल के दौरान रविवार के दिन अवकाश रहने के कारण विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने इस बार दीपावली पर रांची में 15 से 20 मेगावाट खपत बढ्ने का अनुमान लगाया है.
निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं, साथ ही कॉल सेंटर में शिकायतों को सुनने के लिए खास निर्देश जारी किए गये हैं.
पीक आवर में अधिकारियों की लगायी गयी विशेष ड्यूटी बिजली खपत के चलते बढ़े हुए लोड को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है. सभी तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
पीक आवर में शाम छह से रात 10 बजे तक पावर सब स्टेशनों में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए राजधानी के सभी डिविजन में 250 केवीए के कुल 12 ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली पर लदे रहेंगे. जहां जरूरत होगी, वहां तत्काल ट्रांसफॉर्मर को बदला जायेगा.