आज से बालू खनन पर रोक

रांची: आज से बालू खनन पर रोक – झारखंड में शनिवार से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक लग जाएगी। 15 अक्टूबर तक किसी भी नदी से बालू का खनन नहीं होगा।

आज से बालू खनन पर रोक

आज से बालू खनन पर रोक

इससे पहले ही माफिया ने बालू की कीमत बढ़ा दी है। रांची में प्रति हाइवा करीब 800 सीएफटी बालू की कीमत 36 हजार रुपए हो गई है। एक सप्ताह पहले यह 25 से 26 हजार रुपए में मिल रहा था। इससे घर बनाना महंगा हो गया है। (जेएसएमडीसी) ने कहा है कि मानसून में खनन बंद रहने के बावजूद बालू की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

कॉरपोरेशन के पास करीब 50 लाख सीएफटी बालू का स्टॉक है। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर स्टॉकिस्ट के पास भी 50 लाख सीएफटी का स्टॉक है। कॉन्ट्रेक्टर, बिल्डर और आम लोगों को सहज और सस्ते दर पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से बालू उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग में 7.87 रु. प्रति सीएफटी की दर से बालू मिलेगा।

आज से बालू खनन पर रोक

यार्ड से ले जाने की व्यवस्था खरीदार को करनी होगी। पिछले साल भी जेएसएमडीसी ने बालू की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी थी। लेकिन आम लोगों की बजाय माफिया और दलालों ने अलग-अलग आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देकर बालू उठाया और ऊंची कीमत पर बेचा।

Share with family and friends: