Desk. बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के डिरेल होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन कई डिब्बे पटरी से उतर गए है। यह घटना ओडिशा के कटक में हुआ है। इसमें एक यात्री की मौत की आशंका और कई के घायल होने की खबर मिल रही है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुई डिरेल
यह घटना पूर्वी तटीय रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास दिन के 12 बजे के करीब हुई। सुपरफास्ट ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं दी है, हालांकि सूत्रों के अनुसार एक यात्री की मौत हो सकती है और कई अन्य घायल हो सकते हैं।
11 डिब्बे पटरी से उतरे
भारतीय रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “रविवार को लगभग 11:54 बजे पूर्वी तटीय रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे खंड में नेरगुंडी स्टेशन के पास 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।”
राहत कार्य शुरू किया गया
वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीआरएम खुर्दा रोड और पूर्वी तटीय रेलवे के महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने कहा कि दुर्घटना राहत और चिकित्सा राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है। प्रभावित ट्रेन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
Highlights