Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Bangladeshi infiltration : हाईकोर्ट ने संथाल के सभी उपायुक्तों से मांगा जवाब और…

Ranchi : राज्य में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उपायुक्तों को नीचे के पदाधिकारियों से शपथ पत्र दायर करवाने पर नाराजगी जताई है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने फिर से एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Bangladeshi infiltration : संथाल के सीमावर्ती जिलों में बांग्लादेशी लगातार कर रहे घुसपैठ-याचिकाकर्ता

बता दें कि मामले में सैयद दानियल दानिश ने जनहित याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगााय है कि राज्य के संथाल परगना के सीमावर्ती जिलों में बांग्लादेशी नागरिक लगातार घुसपैठ कर रहे हैं। मामले पर पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जिला प्रशासन को बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था।