करिश्मा की रिपोर्ट
रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित कई पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है। कई पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं कई सीटों पर पेंच फंसने के कारण अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-रातू में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत…….
क्या संजय सेठ को टक्कर देंगे बन्ना गुप्ता

लोकसभा चुनाव में रांची सीट से कई बड़े नेता कतार में लगे हुए हैं। बीजेपी ने संजय सेठ पर फिर से भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट से सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता के साथ ही हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रामटहल चौधरी भी रेस में हैं।
ये भी पढ़ें-मांडर से देसी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, दो जिंदा गोली……..
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रांची सीट से इस बार मंत्री बन्ना गुप्ता को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आज शाम 4 बजे तक कांग्रेस रांची सहित कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
Highlights