Ranchi : सरयू राय के बयान के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने करारा जवाब देते हुए कहा कि राय जी से पूछिए कि उनकी मित्र के पति को बिना सक्षम प्राधिकार के एमओ क्यों बना दिया गया। रिटायरमेंट के बाद उनको गोविंदपुर के एमओ के रुप में क्यों पदस्थापित कर दिया गया। आहार पत्रिका में 235 को शिथिल किये बिना 245 में बिना गये और बिना मंत्रीपरिषद की स्वीकृति लिए हुए उन्होंने अपने आदमी को कैसे ठेका टेंडर दे दिया।
Banna VS Saryu : जांच के बाद सरयू जी के पेट में दर्द शुरु हो गया है
उन्होंने बाबा कंप्यूटर्स को कैसे काम दे दिया। गरीबों को बांटा जाने वाला नमक और चीनी कैसे गोदामों में सड़ रहा है। इन सभी मामलों की राज्य सरकार जांच करा रही है जिसके बाद सरयू जी के पेट में दर्द शुरु हो गया है। वो जिस मामले में मुझ पर आरोप लगा रहे हैं तो उसका सबूत दिखाए। मैने तो बस लिखा है कि यदि वह व्यक्ति पूरी आहर्ता पूरा करता है तो उसको बनाया जाए नहीं तो पूरे मामले का जांच की जाए। मैंने तो बस जांच के आदेश दिया है, ये तो मतलब वह बात हो गई कि वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती हम आंहे भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम।
ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी विधायकों ने विधानसभा प्रभारी सचिव से कर दी विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग…
Banna VS Saryu : बीजेपी बेचने में माहिर है – बन्ना गुप्ता
वहीं बीजेपी के विधायकों के द्वारा सदन के बाहर किये जा रहे मामले पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने तो सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया। आज वो सदन के बाहर बालू बेच रहे थे और सबको पता है कि वे बेचने में चैंपियन हैं। उनकी सरकार ने बीसीसीएल बेच दिया, सीसीएल बेच दिया, एमपीएनएल बेच दिया, रेल बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया और वे बेचने में माहिर लोग हैं। उनका हर रोज नए-नए ड्रामा करना उनकी फितरत है।