Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Barhi Accident : पुलिसवाले की मौत, अधिकारी मौके पर पहुंचे

Barhi Accident : हजारीबाग के बरही में हादसे में पुलिसवाले की मौत, अधिकारी मौके पर पहुंचे। हजारीबाग के बरही के चौपारण में सोमवार तड़के बेकाबू टेलर से भयानक हादसा हुआ। बेकाबू टेलर ने सड़क किनारे एक घर से जाकर टकराया। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Barhi Accident : चौपारण के चोरदहा चेकपोस्ट के पास हुए हादसे में 3 जवान घायल

बरकी के चौपारण में चोरदाहा चेकपोस्ट के पास बेटेलर ने पहले मवेशी लदे पिकअप में ज़ोरदार टक्कर मारी। इससे पिकअप सड़क पर ही पलट गया। फिर बेक़ाबू टेलर सुरेंद्र यादव के घर में जा घुसा। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात जैप 7 के जवान हवलदार अरुण कुमार दुबे की मौत हो गई। वहीं, बेतरह जख्मी 3 जवानो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की गंभीर हालत देखते हुये हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। खबर पाकर मौके पर SP-DSP समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

https://youtube.com/22scope

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe