Ranchi : आक्रोश रैली के बाद बोले बाउरी-राजनीतिक इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक बना…

Ranchi : हेमंत सरकार राज्य के युवाओं पर अत्याचार का रिकॉर्ड कायम करना चाहती है-अमर बाउरी

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि राजनीतिक इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक बना। इस सरकार के वादाखिलाफी के युवाओं का आक्रोश देखने को मिला। एक लोकतांत्रिक देश में विपक्ष का काम होता है आंदोलन के माध्यम से सरकार को आइना दिखाना।

Ranchi : बैरिकेडिंग ऐसी लगाई गई मानो जैसे कोई आतंकी आ रहे हो

ऐसे में कल राज्य के अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता जब इस रैली में आने के लिए निकले तो कई थानों में उन्हें रोका गया।युवाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने बैरिकेडिंग ऐसी लगाई गई मानो जैसे कोई आतंकी आ रहे हो। मोरहाबादी मैदान में ऐसे नुकीले और कटीले तार से बैरेकेटिंग किया गया था। लोगों को जलियांवाला बाग कांड के तरह सरकार के इशारे पर लोगों को घेरा गया।

ये भी पढ़ें- Babulal ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना-राज्य सरकार ने बस राज्य के युवाओं को ठगा है…. 

बाबूलाल जी के भाषण के दौरान गोले छोड़े गए। ये चाहते थे किसी तरह की अनहोनी हो। जहरीले गैस छोरे गए जिससे अस्थमा के मरीज को एडमिट करवाया गया हो। इस पूरे घटना की जांच सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग करते हैं। कल सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में इस सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा।

Share with family and friends: