धनबाद: गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा में एमपीएल और बीसीसीएल को कोयला की आपूर्ति करने वाली हाईवा से अच्छी क्वालिटी का कोयला उतार कर उसमें उतनी ही मात्रा में दोयम क्वालिटी कोयला डाल कर चुना लगाने का सनीसनीखेज मामला सामने आया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब थानेदार उमेश सिंह ने शर्मा एडं सन्स के डिपो में छापेमारी कर दो हाईवा को अनलोड करते हुए पकड़ा. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हाईवा के नम्बर प्लेट को मिट्टी से लेप दिया गया था.
बहरहाल पुलिस ने आरोपी चालक, वाहन मालिक सौरभ सिंह,डिपो संचालक रोहित शर्मा और प्रवीण शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
रिपोर्टः राजकुमार