पलामू: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पलामू सांसद बीडी राम बिरसा मुंडा ने चौक डाल्टनगंज स्टेशन से सफाई की शुरुआत करके स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर उन्हों ने कहा कि इंसान को हर दिन अपने घर से लेकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करनी चाहिए, और यह हम सब की जिम्मेदारी माननी चाहिए।
वहीं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि मोदी जी की नारियों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं से हम सब लाभ उठा रहे हैं, और हमें हर दिन स्वच्छ रहने का प्रयास करना चाहिए।
वहीं, उन्होंने यह भी जताया कि मोदी जी ने झाड़ू उठाई है, तो आज पूरी दुनिया भी झाड़ू उठा रही है, और इससे हम सभी स्वच्छता अभियान को समर्थन देते हैं।