सावधान! Patna की सड़कों पर नोटों के बंडल के साथ कोई दिखे तो हो जाएं सतर्क वरना हो सकते हैं….

Patna

पटना: राजधानी की सड़कों पर अगर कोई आपको नोटों का बंडल दिखाए तो फिर सावधान हो जाएं। ये नोटों का बंडल लेकर घूम रहे लोग भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और ठग कर फरार हो जाते हैं। ऐसे ही एक ठग को कोतवाली थाना की पुलिस ने एक ठग को नकली नोट के बंडल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर ठग को बुद्धा स्मृति पार्क के बगल में एक बैंक के पास खड़े शातिर को गिरफ्तार किया है।

शातिर ठग के पास से पुलिस ने एक बंडल बरामद किया है जिसमें ऊपर तो पांच सौ रूपये के असली नोट लगे थे जबकि अंदर बस कागज के टुकड़े थे। गिरफ्तार ठग उत्तर प्रदेश के देवरिया का शेख मोहम्मद है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके गिरोह में तीन लोग हैं जो लोगों को नकली नोटों का बंडल दिखा कर उनके साथ ठगी करते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

उसने बताया कि वह पटना के बेउर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है और पटना के विभिन्न जगहों पर लोगों के साथ ठगी करता है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर जगह जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है। जाँच के दौरान बुद्ध स्मृति पार्क के समीप गस्ती दल को देख कर तीन लोग भागने लगे जिन्हे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया। हालांकि तीन में से दो भागने में सफल रहे लेकिन एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने गिरफ्तार शातिर के पास से नकली नोटों का एक बंडल बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस फरार दो शातिर की तलाश में जुट गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी पुलिस ने तमिलनाडु से आए हुए ठगों के एक गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया था जो लोगों की गाड़ी के आगे नोट गिराकर फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Tanishq Showroom लूटकांड में आईजी शिवदीप लांडे का बड़ा एक्शन

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: